वाराणसी को दो आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में शनिवार को दृष्टिबाधित छात्र सत्य प्रकाश मालवीय ने डिजिटल लाइब्रेरी की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया. आदेश के बाद प्रशासन ने जिले में दो अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की रूपरेखा तैयार कर ली है.
यहां स्थापित करने की योजना
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि यह परियोजना सीएसआर फंड से पूरी की जाएगी. एक डिजिटल लाइब्रेरी जिला पुस्तकालय में और दूसरी बीएचयू में स्थापित करने की योजना है. इन लाइब्रेरी में ब्रेल डिस्प्ले, ऑडियो बुक्स, स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर, विशेष कंप्यूटर सिस्टम और अन्य सहायक तकनीकों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
Also Read : नवीन परती भूमि पर कब्जे का नासूर, जांच हो तो कई चौंकाने वाले तथ्य आएंगे सामने
इस पहल से दृष्टिबाधित छात्र न केवल अपनी पढ़ाई आसानी से कर पाएंगे, बल्कि जीके, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे. यह कदम दिव्यांग छात्रों को आत्मनिर्भर और उच्च शिक्षा में सक्षम बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.

News Author




