वाराणसी की पुलिस ने लोक गायिका नेहा राठौर के घर पर नोटिस किया चस्पा, पहलगाम हमले से जुड़ा है मामला

वाराणसी - लोक गायिका नेहा राठौर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इसी क्रम में वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने उनकी तलाश तेज करते हुए लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित उनके फ्लैट पर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया. मामला कश्मीर में पहलगाम हमले को लेकर किए गए कथित भडकाऊ पोस्ट से जुड़ा है. इस प्रकरण में नेहा के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज है. पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह संपर्क नहीं कर रही हैं. इस बाबत सुधीर सिंह पुत्र स्वर्गीय शंभू सिंह निवासी साकेत नगर, संकट मोचन, वाराणसी की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है.
शिकायतकर्ताश्री हनुमान सेना नामक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष हैंं.
इसी परिप्रेक्ष्य में लंका थाने की पुलिस उनके घर पहुंची तो वह मिली नहीं. इसके बाद दारोगा ने उनके नाम का नोटिस उनके घर के दरवाजे पर चस्पा कर दिया. आरोप है कि वाराणसी दर्ज प्राथमिकी में नेहा अब तक अपना बयान नहीं दे सकीं. बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी नेहा के खिलाफ मामला दर्ज है और वहां की पुलिस भी दो बार नोटिस भेज चुकी है. इसके बावजूद नेहा राठौर अब तक कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका पर बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची हैं.
मामला पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना से जुडा है. आरोप है कि नेहा ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे. सरकार पर सवाल उठाया गया था. इस पोस्टों से आहत होकर अभय प्रताप सिंह ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
ALSO READ: वाराणसी में सप्तसागर दवा मंडी के स्थानांतरण का व्यापारियों ने किया विरोध





