
वाराणसी : जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव तेजी से देखा जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री नीचे 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को यह 12 डिग्री से ऊपर था. वहीं गांव और शहर के भी रात के तापमान में दो से तीन डिग्री का फर्क आ रहा है. शहर में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को पारा 14 डिग्री से ऊपर था.
रात में हवा भी 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. जिले में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बनारस के लिए अगले 4-5 दिनों तक कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी थोड़ी थमी है इसके चलते फिलहाल ठंडक के बढ़ने का सिलसिला दो दिन से थमा है. हालांकि रात के दौरान तापमान तेजी से नीचे आ जा रहा है.
सबसे प्रदूषित इलाका भेलूपुर
दूसरी ओर मौसमी बदलाव के बीच बनारस ही हवा दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है. सप्ताह भर से हवा यलो अलर्ट में है. गुरुवार की रात एक्यूआई 135 अंक दर्ज किया गया. सबसे प्रदूषित इलाका भेलूपुर बना. यहां का एक्यूआई 145 अंक रहा. इसके बाद अर्दली बाजार का 141 अंक, मलदहिया का 138 अंक और बीएचयू का 115 अंक रहा. भेलूपुर में पीएम 2.5 यानी कि धुएं का अधिकतम स्तर 312 पीपीएम रहा. जबकि पीएम 10 का स्तर 271 पीपीएम था.




