Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के घोषित विकसित भारत योजना को लेकर कटाक्ष किया. जिसमें आरोप लगाया कि उनके पास कोई नया विचार नहीं है तथा युवाओं को रोजगार नहीं सिर्फ जुमले मिलेंगे. राहुल गांधी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए "प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना" की घोषणा की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इस योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा.
बता दें कि पीएम मोदी के विकसित भारत योजना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर राहुल ने पोस्ट किया और लिखा कि- "एक लाख करोड़ रुपये का जुमला - सीज़न 2- 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े." उन्होंने कहा कि पिछले साल एक लाख करोड़ से एक करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया गया और इस साल फिर एक लाख करोड़ रुपये की नौकरी योजना का वादा किया गया.
बता दें कि राहुल गाँधी ने मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि, "सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना कि 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप हुई. मेहनताना इतना कम था कि 90 प्रतिशत युवाओं ने मना कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा. इस सरकार से युवाओं को रोज़गार नहीं, बस जुमले मिलेंगे.