Tuesday, 16 December 2025

ठाणे के इस कैफे में लगी भयानक आग, दहशत में लोग

ठाणे के इस कैफे में लगी भयानक  आग, दहशत में लोग
Aug 14, 2025, 08:44 AM
|
Posted By Gaandiv

Thane Cafe Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित पारसिक कैफे में आज गुरुवार को अचानक से आग लग गई. आग लगने की घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. कैफे में आग लगते देर नहीं लगी कि इसकी लपटों ने भयानक रूप ले लिया, जिससे आग कैफे के चारों तरफ फैल गई. आग लगते ही कैफे में काम कर रहे कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान उन्होंने खुद को निकालने की काफी कोशिश की, मगर कामयाब न हो सके. वहीं अगलगी की सूचना पर पहुंची पुलिस समेत फायर ब्रिगेड़ की टीम ने तत्काल आग बुझाने के अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. इस दौरान कैफे में फंसे 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.



आग में कैफे जलकर स्वाहा


दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में स्थित पारसिक कैफे में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद वहां फंसे कुछ लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद इमारत से बाहर निकाला गया. पारसिक कैफे में लगी आग की लपटें इतनी भयानक थी कि, कैफे का सारा सामान पल भर में जलकर राख हो गया. इस घटना को देख लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.


गनीमत रही कि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उधर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया. घटनास्थल का जायजा लेते हुए पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. खासकर पुलिस यह जानने में लगी है कि आखिरकार इतनी भयानक आग कैसी लगी.



आग पर पाया गया जल्द काबू


ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि कैफे के मालिक ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को आग लगने की सूचना दी थी, जिसके बाद आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सका हैं. इस इमारत के परिसर में एक अन्य ‘विंग’ भी है जिसमें लोग रहते हैं, ऐसे में हैरानी की बात तो ये है कि जब आग लगी तब वहां लोग सो रहे थे.


यह भी पढ़ें: ट्रंप का साथ से पाक के बदलने लगे हालात…मूडीज ने दी Caa1 रेटिंग…