
वाराणसी - लंका थाने की पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 गोवंश दो वाहन भी बरामद हुए हैं. गिरोह पुलिस से बचने के लिए स्कॉर्पियो वाहन से भी तस्करी करता था. एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि मिशन चक्रव्यूह के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ डाफी क्षेत्र के लौटूवीर अंडरपास से मलहिया सर्विस लेन पर चेकिंग कर रहे थे.
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा पिकअप और बिना नंबर की सफेद वाहन को पकड़ा जिसमें चार गोवंश बरामद हुए. पकड़े गए आरोपितों में अभिषेक यादव मिसिरपुर, थाना रोहनिया, विजय यादव उर्फ टिल्लू, छिमिया घाना मुगलसराय, चंदौली तथा मोहम्मद अफरोज शाह सुल्तानपुर रामनगर का रहने वाला है.
रेकी कर गोवंश बिहार ले जाते थे
पुलिस की पूछताछ में आरोपित अभिषेक ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए स्कॉर्पियो से रेकी करते थे और पिकअप से गाय-बछड़े लादकर बिहार बॉर्डर तक ले जाते थे. वहां से अच्छे पैसे मिलते थे जिससे सभी मौज के साथ आजीविका भी चलाते थे. आरोपियों ने बताया कि पुलिस रात में ड्यूटी के बाद जब भोर में सड़कों से हटती थी तो गोवंश लादकर चले जाते थे.
जैतपुरा में महिला ने फांसी लगाकर दी जान
जैतपुरा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी देवी इलाके में 35 वर्षीय विवाहिता हिमांगी जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त घर के निचले तल पर उनकी पैरालाइज्ड सास और छोटी बहन मौजूद थीं. घटना की जानकारी मिलते ही पति आशीष जायसवाल दुकान से घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से हिमांगी को ई-रिक्शा से कबीरचौरा स्थित अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पहुंची जैतपुरा पुलिस ने शव को अस्पताल में ही कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया और मायके पक्ष को चित्रकूट के राजाबाजार में फोन से सूचना दी. देर शाम मायके से परिजन वाराणसी पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में पंचनामा भरा गया. शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को कराया जाएगा. शादी के 14 साल बाद विवाहिता की आत्महत्या से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.




