
वाराणसी - कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित "कुरुक्षेत्र धर्मालंकरण समारोह 2025" के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के काय चिकित्सा विभाग के प्रो. ज्योति शंकर त्रिपाठी को धन्वन्तरि सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्यो एंव योगदान को देखते हुए दिया गया. आप इंडियन अकैडमी ऑफ मेंटल हेल्थ के अध्यक्ष हैं और मानस चिकित्सा के विशेषज्ञ हैं . उन्हें यह सम्मान प्रशस्ति पत्र व मेडल के रूप में प्रदान किया गया.
प्रोफेसर ज्योति शंकर त्रिपाठी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में आयुर्वेद के विषय में कार्यशालाओं, सेमिनारों में विशिष्ट वक्ता ,मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जा चुके हैं और भविष्य के कार्यक्रमों में आमंत्रित भी हैं . इन्हें पूर्व में भी अनेकों सम्मानों यथा चरक श्री , आयुर्वेद भूषण, आयुर्वेद मार्तण्ड ,मालवीय आरोग्य सम्मान इत्यादि से सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान समारोह 12 दिसम्बर को हयात होटल ,जनकपुरी, नई दिल्ली में संपन्न हुआ. उनके सम्मानित होने पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद, डाक्टर अजय पाण्डेय, अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेकानंद तिवारी जी और आयुर्वेद संकाय के अनेक शिक्षकों ने बधाई दी है.
प्रो. अखिलेश सिंह को ''जिनवाला रनर अप ट्रॉफी''
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में कार्यरत प्रोफेसर अखिलेश सिंह को ''जिनवाला रनर अप ट्रॉफी'' से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें 13 दिसंबर को विशाखापटनम् में आयोजित एसोसिएशन आफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जंस आफ इंडिया के 49वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिनिधि पुरस्कार पत्र श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया. 'जिनवाला रनर अप ट्रॉफी' इस संगठन का सर्वोच्च सम्मान है.
प्रोफेसर अखिलेश सिंह ने इस सम्मेलन में ''मुख कैंसर में रोगसूचक मार्कर के रूप में न्यूक्लियर एन्कोडेड माइटोकांड्रियल जीन की विभेदक अभिव्यक्ति का अन्वेषण'' विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया. यह शोध बीएचयू के इंस्टीट्यूट आफ साइंस के आणविक एवं मानव अनुवांशिकी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राजेश सिंह के सहयोग से किया गया था. सम्मानित किए जाने के साथ ही प्रो. अखिलेश को सत्र 2025-26 के लिए एसोसिएशन आफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जंस आफ इंडिया की कार्यकारी समिति का सदस्य भी चुना गया है.




