
Allegation Of Fraud: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के सिर पर मुश्किलों का साया मंडराने लगा हैं. डर का ये साया कुछ और नहीं बल्कि शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिजनेसमैन से ₹60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एक अज्ञात व्यक्ति को भी इस मामले में आरोपित पाया गया है. दर्ज हुए इस एफआईआर ने कुंद्रा परिवार की टेंशन बढ़ा दी हैं.
धोखाधड़ी का ये दर्ज हुआ ये मामला अब बंद हो चुकी कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक लोन-कम इन्वेस्टमेंट डील के संबंध में की गई थी. इसी के चलते अब एक्ट्रेस शिल्पा और उनके पति के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. धोखाधड़ी के इस मामले में शामिल राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक है, यही कारण है कि, इस केस की जांच-पड़ताल ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि, जुहू निवासी और एक एनबीएफसी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर दीपक कोठारी ने एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, यह धोखाधड़ी शिल्पा और पति कुंद्रा की बंद पड़ी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी है. कोठारी के अनुसार उन्होंने 2015 से 2023 के बीच कंपनी के व्यापार विस्तार के लिए ₹60.4 करोड़ का निवेश किया था, लेकिन इस पैसे का कथित तौर पर काम में लगाने के बजाय अपने निजी खर्चों के लिए दुरुपयोग किया गया.
इसी के आगे कोठारी ने ये भी बताया कि, उन्हें राजेश आर्या नाम के एक व्यक्ति ने शेट्टी और कुंद्रा से मुलाकात करवाई थी, जो होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे. उस दौरान शिल्पा और राज कुंद्रा इस कंपनी के 87.6% शेयर के मालिक थे. आरोपित ने कथित तौर पर 12 प्रतिशत ब्याज पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा, लेकिन खुद को हायर टेक्सेशन से बचाने के लिए उसने इन्वेस्टमेंट के तौर में धनराशि लगाने के लिए कोठारी को राजी कर लिया. साथ ही उन्होंने मासिक रिटर्न और मूलधन भी देने का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें: आवारा कुत्ते: विवाद नहीं हम चाहते हैं समाधान, SC ने सुरक्षित रखा फैसला…
बड़ी बात तो ये रही कि भरोसा दिलाने के बाद भी ये अपने वादों से मुकर गये. इसके बाद इस मामले में धोखाधड़ी का शक होने पर दीपक कोठारी ने मुंबई पुलिस से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद से अभिनेत्री शेट्टी और पति कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा सका.
धोखाधड़ी की यह मामला ₹10 करोड़ से अधिक का है, यही कारण है कि इसकी जांच-पड़ताल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. कोठारी ने बताया कि उन्होंने कुल मिलाकर ₹60.48 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की थी, जिसमें ₹3.19 लाख की स्टाम्प ड्यूटी भी शामिल थी.
शिकायतकर्ता के अनुसार, शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में व्यक्तिगत गारंटी दी थी, लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने कंपनी के निदेशक के रूप में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे के बीच कोठारी को इस बात की भनक लगी कि इस टीवी प्राइवेट कंपनी के खिलाफ दिवालियापन का मामला चल रहा था, जिसे सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि इसके बारे में उन्हें कोई भी खबर नहीं थी. फिलहाल, अभी भी इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है.




