
वाराणसी - देश भर में हवाई संकट शनिवार को भी बरकरार है. इसका असर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें, अफरा-तफरी और यात्रियों में जबरदस्त नाराज़गी देखने को मिली. यहां आने-जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सभी 22 उड़ानें शुक्रवार को रद्द रहीं.. इससे तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. नाराज यात्रियों ने बोर्डिंग काउंटर और एयरपोर्ट परिसर में हंगामा भी किया. उनका आरोप था कि विमानन कंपनी की तरफ से उड़ानें रद्द किए जाने की सूचना नहीं दी गई थी. किराये का रिफंड भी नहीं मिल पा रहा है. सटीक जानकारी देने वाला कोई नहीं है. यात्रियों को फंसाकर रखा गया है.एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की पुणे, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बंगलूरू, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, खजुराहो और हिंडन सहित देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए जाने और वाली उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं.
यात्रियों को हुई फजीहत
वाराणसी से इंडिगो की कुल 24 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें से 22 उड़ानें यहां आती हैं और इतनी ही वापस जाती हैं. शनिवार को केवल पांच उड़ानें ही वाराणसी पहुंच रही हैं और इतनी ही उड़ानें वापस जाएंगी. शेष 15 से 17 उड़ानें निरस्त की गई हैं. उडान रद होने की सूचना नहीं मिलने के कारण तमाम यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए. कुछ निजी वाहन से पहुंचे तो कुछ किराये के वाहन से एयरपोर्ट गए. इसके बाद पता चला कि उड़ानें निरस्त कर दी गईं. इससे नाराज यात्रियों ने बोर्डिंग काउंटर पर बैठे विमानन कंपनी के कर्मचारियों को घेर लिया और हंगामा किया. जब उड़ान की कोई गुंजाइश नहीं बनी तो, करीब 80 फीसदी यात्रियों ने अपना टिकट निरस्त करा दिया लेकिन उन्हें किराये का रिफंड नहीं मिल सका.
इंडिगो संकट ने बढाया किराया
विमानन कंपनियों ने इंडिगो संकट को देखते हुए अपनी कीमतों में दोगुना से अधिक तक कीमतों में इजाफा कर दिया है. कीमतें इस समय आसमान पर पहुंच गई हैं. वाराणसी से दिल्ली तक की कीमतों में दूसरी कंपनियां दो गुना तक कीमत वसूल रही हैं. जबकि कई विमानों में सीटें फुल होने के बाद यात्रियों के सामने संकट की स्थिति आ गई है.
वाराणसी में पर्यटन सीजन की शुरुआल है और शनिवार के लिए किसी भी शहर के लिए किसी भी विमान में सीट उपलब्ध नहीं है. लाल बहादुरशास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान रद होने से रेलवे स्टेशन सरीखा नजारा हो गया है. यात्रियों की भीड़ ने एयरपोर्ट पर जाम की स्थिति पैदा कर दी है. संकट और गहराया तो कीमतों को और भी पर लग सकते हैं. माना जा रहा है कि विमान किराए में कोई छूट नहीं होने से अब विमान यात्री रेलवे की ओर देख रहे हैं. हालांकि इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ नई ट्रेनों की शुरूआत की है. उधर, सरकार का कहना है कि संकट का हल निकाल लिया गया है लेकिन उडानें पटरी पर आने में कुछ और दिन लग सकता है.




