
Asia Cup 2025: आज एशिया कप का 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. अब से कुछ घंटों बाद ही इस सीजन की विजेता टीम का पता लग जाएगा. आपको बता दें कि दोनों टीमें 41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप का फाइनल खेलेंगी. फाइनल ताज तक पहुंचने के लिए भारत और पाक के बीच दो बार मुकाबला हुआ है जिसमें दोनों बार भारत को जीत मिली है.
बता दें कि, क्रिकेट आज के समय में करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा है वो भी तब जब भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर का मुकाबला हो. यह एक ऐसी जुंग है जिसे भावनाओं से लड़ा जाता है जिसमें हर गली-मोहल्ले से लेकर बड़े शहरों तक लोग अपने मोबाइल फोन और टीवी स्क्रीन पर नजरें जमाकर बैठ जाते हैं.

एशिया कप में तीसरी बार IND vs PAk
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में अब तीसरी बार आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरी बार एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले का नतीजा भी फिर एक बार भारत के पक्ष में आया और टीम इंडिया ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. वहीं अब एशिया कप 2025 के फाइनल में इस टूर्नामेंट में तीसरी बार दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होने जा रहा है.
टूर्नामेंट के 41 सालों के इतिहास और 16 संस्करणों में ऐसा कभी नहीं हुआ. 2025 का फाइनल भारत का 11वां फाइनल होगा. भारत 9वीं बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा. वहीं पाकिस्तान छठी बार फाइनल खेलेगा और तीसरी बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा. ऐसे में 2025 का फाइनल बहुत ही रोमांचक होने वाला है




