
वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा तिराहे पर गुरुवार देर रात रंजिश में हुई गोलीकांड की घटना ने सनसनी फैला दी. गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर 39 वर्षीय गौरव सिंह उर्फ मोनू को बदमाशों ने घर से बुलाकर गोलियां मारी. गंभीर रूप से घायल गौरव को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना को पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला मानते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.

फोन कॉल पर घर से निकला, तिराहे पर हुई फायरिंग
गौरव सिंह गुरुवार रात करीब 10 बजे घर पर मौजूद था. तभी किसी का फोन आने पर वह बाहर निकला और बभनपुरा तिराहे तक पहुंचा. चश्मदीदों के अनुसार, उसी दौरान गांव का ही अंकित सिंह वहां पहुंचा और उसने अचानक गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दो गोलियां गौरव के पेट और पीठ में लगीं. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

गोलियों की गूंज से दहला इलाका
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपित भाग निकले. परिजन व ग्रामीण तत्काल गौरव को गाड़ी से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए इलाज शुरू कर दिया है.

पुलिस-प्रशासन में हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर पुलिस और डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा सामने आया है. कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था.

आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें
पुलिस ने हमलावर अंकित सिंह की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है.





