
PM Narendra Modi Varanasi Visit: आज गुरुवार को भारत देश के पीएम मोदी अपने 52वें वाराणसी दौरे पर हैं, इस मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम काशी जा पहुंचे है, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत कई अधिकारियों ने उनका तहें दिल से स्वागत किया. वहीं पीएम मोदी उनकी मेजबानी करेंगे. खास बात तो ये है कि भारत आए मॉरीशस के पीएम रामगुलाम बीते बुधवार को ही वाराणसी की पावन नगरी काशी में शिरकत कर चुके हैं. जो 16 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे. इससे भी बड़ी बात है कि दो देशों के प्रधानमंत्री काशी पधारे हैं.

दोनों नेताओं के बीच आज होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी, जो भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और जन-जन के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे रिश्तों को जाहिर करती है.

भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों की बात करें तो ये काफी गहरे हैं. मॉरीशस की बड़ी आबादी भारतीय मूल की है, और दोनों देश साझा मूल्यों और परंपराओं से जुड़े हैं. यह दौरा दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को एक बेहतरीन रफ्तार देने का काम करेगा. मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. जहां पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं कि यह दौरा सुरक्षित और सफल रहे.





