
वाराणसी - शहर दक्षिणी में 20 जुलाई से अनवरत 75 दिवसीय स्वच्छता का अभियान चला रहे विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर मैदागिन स्थित टाऊनहाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने इस दीर्घगामी कार्यक्रम का भव्य समापन किया. ज्ञात हो कि विगत 20 जुलाई से 02 अक्टूबर तक शहर दक्षिणी में विधायक डा. नीलकंठ तिवारी द्वारा एक वृहद अभियान चलाया गया जिसमें प्रतिदिन विधानसभा के तीनों मण्डलों में से किसी एक वार्ड में स्वच्छता तथा प्रवास का कार्यक्रम रहा.
इस दौरान स्वच्छता के साथ परिवार संपर्क,एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं चौपाल लगाकर जनता कई मूलभूत बुनियादी समस्याओं का निराकरण भी किया गया. चाहे जलकल व सीवर की समस्या हो, नाली - चौका मरम्मत या सफाई,इन सभी से संबंधित विभाग के अधिकारी भी प्रवास के दौरान साथ चलते थे. जिस कारण व्यवस्था को ठीक करने में विधायक द्वारा निरंतर निर्देश के अनुपालन में समस्या का त्वरित निदान हो जाता रहा.

भ्रमण के दौरान क्षेत्र के दुकानदारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान से जुड़कर अपने दुकानों पर “ यहाँ स्वदेशी माल बिकता है “ के बोर्ड लगाने का आग्रह भी किया जाता रहा. इस दौरान भुलेटन स्थित अति प्राचीन कुएँ के मरम्मत के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया. भारत सरकार द्वारा घटी जी एस टी से होने वाले लाभ के संबंध में दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं से भी संवाद किया गया.
ALSO READ : नहीं रहे गायकी के उस्ताद पं. छन्नूलाल मिश्र, जानें उनसे जुड़े किस्से...
गुरुवार को गांधी जयंती के मौक़े पर टाऊनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता पखवारा का समापन हुआ. इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी,पूर्व मंत्री शतरूद्र प्रकाश भी अपना सम्बोधन दिया. संचालन विनोद गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन मालवीय मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिषेक केशरी ने दिया. उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, तारकेश्वर गुप्ता, राजीव सिंह, भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, चंद्रशेखर दूबे, डा.पवन शुक्ला,संदीप चतुर्वेदी, अलोक शुक्ला,पार्षद कनकलता मिश्रा, इन्द्रेश सिंह, अमरेश गुप्ता, संजय केशरी, लकी भारद्वाज आदि थे.




