Wednesday, 03 September 2025

बिजली का नया सिस्टम: स्मार्ट मीटर होंगे प्रीपेड, मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज

बिजली का नया सिस्टम: स्मार्ट मीटर होंगे प्रीपेड, मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज
Aug 26, 2025, 12:03 PM
|
Posted By Suhani Keshari


वाराणसी : बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने और बिल भुगतान की परेशानी खत्म करने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने बड़ा कदम उठाया है . अब शहर के स्मार्ट मीटर प्रीपेड सिस्टम में बदले जाएंगे . यानी उपभोक्ता मोबाइल की तरह बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे और उतनी ही खपत करेंगे जितनी उन्होंने रिचार्ज कराया है.



समय रहते मिलेगा अलर्ट, कटेगी नहीं बिजली


प्रीपेड स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि उपभोक्ताओं को बिजली रिचार्ज खत्म होने से पहले ही मोबाइल पर मैसेज अलर्ट मिल जाएगा . इससे वे समय रहते नया रिचार्ज करा पाएंगे और अचानक बिजली कटने की समस्या से बच सकेंगे.

वर्तमान में वाराणसी जिले में लगभग 7 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 50 हजार घरों में स्मार्ट मीटर पहले से लगे हैं. अभी ये पोस्टपेड सिस्टम पर चल रहे हैं, लेकिन अब इन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रीपेड में बदला जा रहा है .

Also read : India Mark Handpumps की होगी जांच, विभाग ने बनाई कार्ययोजना



5000 उपभोक्ता ले रहे फायदा, जल्द सभी को मिलेगा लाभ


फिलहाल 5000 उपभोक्ताओं को इस नए सिस्टम का लाभ मिल रहा है . आने वाले समय में शेष 45 हजार उपभोक्ताओं के मीटर भी प्रीपेड मोड में बदल दिए जाएंगे . इस बदलाव के बाद न तो मीटर रीडिंग के लिए किसी कर्मचारी का इंतजार करना होगा और न ही बिजली बिल भरने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा .

नया सिस्टम उपभोक्ताओं को यह सुविधा देगा कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली का उपयोग करें और खर्च पर नियंत्रण रख सकें . इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि उपभोग की पारदर्शिता भी बढ़ेगी .

Also read : राजघाट पुल से कूदने जा रहे युवक की पुलिस ने समझाकर बचाई जान


यह कदम वाराणसी में उपभोक्ताओं के लिए बिजली व्यवस्था को और आसान और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है .

Suhani Keshari

News Author

Suhani Keshari