वाराणसी: लोलारक कुंड क्षेत्र में षष्ठी पर आयोजित होने वाला पारंपरिक मेला इस बार भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा . मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और आयोजक समितियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं . क्षेत्रीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था की कमान अपने हाथ में ली है. .
मेले में दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सफाई, पेयजल, बिजली, पार्किंग और सुरक्षा जैसे प्रबंध किए जा रहे हैं . स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्थायी मेडिकल कैंप और एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं . भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
मेले को लेकर खास उत्साह
व्यापारियों और दुकानदारों ने भी मेले को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं . खिलौने, मिठाइयाँ, घरेलू सामान और धार्मिक वस्तुओं की दुकानें सजने लगी हैं . वहीं, मेले के सांस्कृतिक मंच पर लोकनृत्य, भजन-कीर्तन और नाट्य प्रस्तुतियों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है .
ग्रामीणों में मेले को लेकर खासा उत्साह है क्योंकि यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का भी केंद्र माना जाता है . लोग इसे मेल-जोल और भाईचारे का प्रतीक मानते हैं.
छह सड़कें नो व्हीकल जोन घोषित
लोलार्क कुंड स्नान पर्व को देखते हुए लोलार्क कुंड की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष यातायात योजना लागू की जाएगी. इसके तहत छह सड़कों को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी व इसकी जानकारी पर्चों, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाएगी. सुरक्षा के तहत अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था व मुख्यालय) शिवहरी मीना ने सोमवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस कर्मी व सादे कपड़ों में खुफिया पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.