वाराणसीः नगर के व्यस्तम चौराहा गिरिजाघर पर चल रहे रोपवे निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराने के लिए 28 अगस्त से रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक 15 दिन तक सड़क पूरी तरह बंद रहेगी. इस दौरान रोपवे के लिए वेल्डिंग सहित अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे. इस दौरान नई सड़क, लक्सा, गोदौलिया और रेवड़ी तालाब की ओर से किसी भी वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं होगी. मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य को 15 दिनों के भीतर पूरा कराए जाए .
अधिकारियों को निर्देश और निरीक्षण
मंडलायुक्त ने कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को साप्ताहिक कार्य सूची बनाकर व्यक्तिगत निरीक्षण करने के निर्देश दिए. पहले चरण में 30 सितंबर तक कैंट से रथयात्रा तक और दूसरे चरण में रथयात्रा से गोदौलिया तक का काम 12 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने यातायात पुलिस को वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के भी निर्देश दिए .
रोपवे स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण और भविष्य की योजना
एस. राजलिंगम ने कैंट, विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया सभी रोपवे स्टेशनों का निरीक्षण किया . उन्होंने रेलवे और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से यातायात संचालन और योजना तैयार करें . उन्होंने विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों के बाकी बचे कार्य सितंबर के अंत तक पूरे करने का आदेश दिया है .