
वाराणसीः उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा रैली संग रवींद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के घेराव की सूचना पर रविवार को सुबह से ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था अभेज कर दी गई. सीपी मोहित अग्रवाल ने स्वयं यहां की व्यवस्था का मुआयना कर जहां अधीनस्थों को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं भेलूपुर थाने के आठ पुलिस कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. ये कर्मी किसी भी स्थिति से निबटने के दौरान सुरक्षा के लिए रखे सामान को साथ नहीं रखा था.
पहले ही रोकने की बना ली गई थी योजना

पुलिस सूत्रो की माने तो प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय जाने से पहले ही लोगों को वहां पहुंचने से रोकने की योजना तैयार कर ली गई थी. इसके तहत गुरु धाम चौराहे के पास डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल , एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार सहित भेलूपुर थाना, लंका थाना, चितईपुर थाना सहित तीन प्लाटून पीएससी बुला ली गई थी. प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय को घेरने में मुख्य रूप से उदय भानु चिब राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भारतीय युवा कांग्रेस तथा विशाल सिंह ने घोषणा कर रखी थी.
कही गई थी पीएमओ कार्यालय को खराब करने की बात

इस दौरान पीएमओ कार्यालय के पास मौजूद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि एक राजनीतिक पार्टी द्वारा रैली निकालने और पीएमओ कार्यालय का खराब करने की बात कही गई थी. इस कार्यक्रम के लिए कोई परमिशन भी नहीं लिया गया था. इस तरह से रैली निकालना और इस तरह से रैली निकालना और घेराव करना पूरी तरह से असंवैधानिक है. जिसको लेकर फोर्स तैनात की गई. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जांच कर सीपी ने किया रूट मार्च
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर गुरु धाम चौराहे से प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय तक रूट मार्च किया. इस दौरान भरी संख्या पुलिस फोर्स उनके साथ चल रही थी. उन्होंने एक-एक पॉइंट की जांच की तथा प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय पर तैनात लगभग आठ पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई.
सिगरा थाने पर तैनात एक दरोगा को बॉडी प्रोटेक्टर और पिस्तौल नहीं देने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही 4 प्वाइंटों पर लगे पुलिसकर्मियों से वार्ता कर व्हाट इस प्रोटेक्टर डंडा पिस्टल हेलमेट का जांच कर कई को कड़ी चेतावनी भी दी.




