
वाराणसी - बीजेपी महिला मोर्चा की नेता तथा महापौर प्रत्याशी रहीं शालिनी यादव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, जो सररार गलत है. शालिनी यादव पत्रकारों से बातचीत में पिछले दिनों सिगरा पुलिस द्वारा सेक्स स्कैंडल के तहत मारे गए छापे में एक भवन में अपना नाम सामने आने पर सफाई दे रही थीं. उन्होंने साफ किया कि जिस भवन को लेकर उनका नाम सामने लाया गया उससे उनका कोई संबंध नहीं है. यह राजनीतिक हमला है जिसकी लड़ाई अब वह स्वयं लड़ेंगी.
उस प्रापर्टी से मेरा कोई लेना देना नहीं

एक सवाल पर शालिनी यादव ने जवाब दिया कि सोशल मिडिया संग कुछ समाचार पत्रों में बिना तत्थों की जांच किए उनका नाम दुष्प्रचारित किया गया. उस प्रापर्टी में न तो उनका नाम है और नहीं वर्तमान से उनका उसके साथ कोई लेना-देना है. हताश व निराश विपक्ष राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनके खिलाफ साजिश रच रहा है.
कांग्रेस की बड़ी नेत्री संग महानगर अध्यक्ष ने बढ़ाया मामला
शालिनी यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता कहने वाली एक नेत्री तथा महानगर अध्यक्ष संग उनके कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक हमला करते हुए इस मामले को आगे बढ़ाया. जो पार्टी नगर की एक महिला का सम्मान नहीं कर अपना चरित्र दिखाया दिया है. उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि इस प्रकरण से उनका कोई सरोकार नहीं है इसलिए इस मामले में उनकी बात नहीं होनी चाहिए.

हमारी सरकार में हो रहा भंडाफोड़
एक सवाल के जवाब में शालिनी यादन ने दावा कि भाजपा के राज में पुलिस इस गलत कार्य को रोकने के क्रम में लगातार कार्रवाई कर इसका भंडाफोड़ कर रही है. वहीं पिछली सरकारों में यह कार्य लगातार चलता रहता था जिसपर प्रभावी रोक लगाई जा रही है.
मैं हूं उस फ्लैट का अकेला मालिकः अरूण यादव
दूसरी ओर पत्रकार के दौरान मौजूद शालिनी यादव के पति अरुण यादव ने साफ किया कि जिस फ्लैट की बात सामने आ रही है उसका मैं अकेला मालिक सन 1999 से हूं. मैं उस फ्लैट का बिजली बिल, जलकर तथा नगर निगम का टैक्स भरता आया हूं. चूंकि मैं महमूरगंज में रहता हं इसलिए मैने वह फ्लैट पिछले 26 वर्षों से समय-समय पर नियमानुसार एग्रीमेंट के माध्यय से किराए पर दिया हूं.




