वाराणसी जंक्शन होगा जगमग, लगेंगे 6 नए हाई मास्ट टावर

वाराणसी : पूर्वांचल के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार वाराणसी जंक्शन अब और भी रोशन व सुरक्षित बनने जा रहा है . यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए स्टेशन पर 6 नए हाई मास्ट टावर लगाने का निर्णय लिया है . इन टावरों से पूरे स्टेशन परिसर में भरपूर रोशनी मिलेगी और यात्रियों को बेहतर वातावरण का अनुभव होगा .
यात्रियों की सुरक्षा होगी मजबूत
स्टेशन परिसर और पार्किंग एरिया में लंबे समय से यात्रियों को रात के समय पर्याप्त रोशनी न होने की शिकायत रहती थी . अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते थे और चोरी-छिनैती की घटनाओं की आशंका बनी रहती थी . नए हाई मास्ट टावर लगने के बाद यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी . तेज रोशनी से हर कोना साफ दिखाई देगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा और रेलवे सुरक्षा बल को निगरानी में भी आसानी होगी .
Also read : लोलारक कुंड मेले की तैयारियों का लिया जायजा,जानिए पूरा प्लान
सुविधा और सौंदर्य दोनों में होगा इजाफा
हाई मास्ट टावर लगने से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि यात्रियों की सुविधा भी दोगुनी हो जाएगी . प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, पार्किंग और स्टेशन के बाहरी क्षेत्र पूरी तरह से रोशनी से जगमगा उठेंगे . इससे यात्रियों को आवाजाही में आसानी होगी और स्टेशन का आकर्षण भी बढ़ेगा . रेलवे प्रशासन का लक्ष्य है कि वाराणसी जंक्शन को देश के मॉडल स्टेशनों की सूची में शामिल किया जाए . इसके लिए लगातार आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है .
Also read : गणपति बप्पा मोरिया विघ्नहर्ता के स्वागत की तैयारियां पूरी, जाने पूजा मुहूर्त
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम है . आने वाले समय में स्टेशन पर अन्य यात्रियों से जुड़ी सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी, ताकि वाराणसी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके.

News Author




