बिना अनुमति आई लव मोहम्मद बैनर के साथ जुलूस निकाला, मुकदमा दर्ज
वाराणसी - सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लेकर जुलूस निकालने के मामले में 20 नाबालिगों पर सोमवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लल्लापुरा चौकी क्षेत्र में लगभग 15- 20 नाबालिग बच्चों द्वारा आई लव मोहम्मद बैनर के साथ जुलूस निकाला गया, जिनके पास कोई अनुमति नहीं थी; 20 नाबालिगों पर केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर सभी की पहचान कराई जा रही है.
यातायात प्रभावित, लोगों में आक्रोश
सिगरा पुलिस के मुताबिक, लल्लापुरा के रहने वाले मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा डीजे के साथ जुलूस निकाला गया था. इस दौरान यातायात प्रभावित होने और आपत्तिजनक नारे लगाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जुलूस को निकालने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी भय एवं आक्रोश व्याप्त रहा. इस मामले में लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे की तहरीर पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, नई परंपरा शुरू करने, मार्ग बाधित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. लोगों का कहना था कि इस प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत कर वर्चस्व कायम कराने, सम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे थे.





