Sunday, 23 November 2025

सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को 2500 नौकरियों की पेशकश

सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को 2500 नौकरियों की पेशकश
Oct 18, 2025, 10:19 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी - रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अधीन पुनर्वास महानिदेशालय (DGR) द्वारा वाराणसी कैंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय मैदान में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के लिए एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्ति की ओर अग्रसर सैन्यकर्मियों को कॉर्पोरेट क्षेत्र की कंपनियों से जोड़ना था, जिससे उन्हें नागरिक जीवन में दूसरी पारी की करियर संभावनाए मिल सकें.


इस आयोजन में लगभग 1200 पूर्व सैनिको ने भाग लिया, जिनमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल थे. मेले में 43 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और 2500 से अधिक नौकरियों की पेशकश की गई.


e3r


कार्यक्रम को पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव डॉ. नितिन चंद्र, आई ए एस ने संबोधित किया और पूर्व सैनिकों एवं कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से संवाद किया. पुनर्वास महानिदेशक मेजर जनरल एसबीके सिंह, एसएम और सीआईआई वाराणसी ज़ोन के चेयरमैन उमंग साह ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर डीके बसेरा, वीएसएम, ब्रिगेडियर विकास बत्रा, ए डी जी (सी) और कर्नल टी बी छेत्री, टी बी सी, 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र भी मौजूद रहे.


ALSO READ : आज है धनतेरस, भूलकर भी न खरीदें ये दो चीजें



रोजगार मेले में चयनित पूर्व सैनिकों का साक्षात्कार एवं स्क्रीनिंग किया जाएगा और उन्हें पर्यवेक्षण, तकनीकी सहयोग, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रबंधन और प्रशासनिक भूमिकाओं में नियुक्त किया जाएगा. यह आयोजन दोनों पक्षों कॉर्पोरेट्स और पूर्व सैनिकों के लिए लाभदायक रहा. जहां पूर्व सैनिकों को अपने सैन्य अनुभव से अर्जित तकनीकी एवं प्रबंधन क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला, वहीं कंपनियों को अनुशासित, कुशल और अनुभवी मानव संसाधन की उपलब्धता हुई. यह रोजगार मेला पुनर्वास महानिदेशालय की एक पहल है, जो पूर्व सैनिकों को नागरिक जीवन में दूसरी करियर पारी का मार्ग प्रदान करता है.