श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में (16 अगस्त 2025) जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. इसको लेकर यूपी की योगी सरकार ने मथुरा की सुरक्षा के लिए तीन हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का एक बड़ा फैसला लिया हैं. सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए 15 वॉच टॉवर बनेंगे, वहीं पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी. जन्माष्टमी के इस मौके पर श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है. इससे अंदाजा लगाते हुए इस बार जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने वाली हैं. ऐसे में इस भीड़ को काबू करने के लिए 94 स्थानों पर बैरियर लगेंगे तो दूसरी ओर 18 पार्किंग बनाई जाएगी.
खास बात तो ये है कि जन्माष्टमी के इस शुभ मौके पर मथुरा में पुलिसकर्मी सादी वर्दी में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इसके लिये डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने एक जुटता दिखाते हुए कई विभाग के अधिकारियों संग एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में जन्माष्टमी त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों पर काफी जोर दिया गया. जहां जिलाधिकारी ने दुकानदारों से वार्ता करते हुए अनुरोध कर कहा कि वे अपनी-अपनी दुकानों का सामान दुकान के अंदर ही रखें तो काफी बेहतर होगा. बता दें, इस बैठक में नगर आयुक्त जग प्रवेश, एमवीडीए सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, अजय कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
एडीजी और डीआईजी अधिकारियों ने मथुरा में निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रूट प्लान के बारे में जनता को रूबरू भी करावाया हैं. क्योंकि मथुरा के वृंदावन मंदिर में कान्हां के दर्शन करने के लिए इस जन्मोत्सव पर करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की आशंका जताई जा रही हैं. जिसे लेकर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. करीब 150 सीसी टीवी कैमरे श्री कृष्ण जन्मभूमि के अंदर निगरानी करेंगे और लगभग 100 कैमरे मंदिर के बाहर नजर रखेंगे.
सबसे खास बात तो यह है कि आज का युग डिजिटल जमाना है. ऐसे में मथुरा की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी तरह की कोई भूल-चूक ना हो, इसके लिए स्मार्ट एआई तकनीकी के ड्रोन कैमरों से भी जन्मभूमि क्षेत्र पर पैनी नजर रखी जाएगी. ये किसी भी घटना को अंजाम देने आए संदिग्धों को पहचानने में मदद करेंगी.