लोकल से ग्लोबल मार्केट तक पहुंचेगा बनारस का हुनर . उत्तर प्रदेश सरकार का बहुप्रतीक्षित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इस बार और भी भव्य होने जा रहा है . 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होने वाले इस मेले में काशी के पारंपरिक हस्तशिल्प और आधुनिक उत्पाद अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं .
वाराणसी से कुल 50 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 30 ओडीओपी हस्तशिल्पी, 10 एमएसएमई उद्यमी और 10 निर्यातक शामिल हैं . यहां विश्व भर से आने वाले खरीदार बनारस के शिल्पकारों का हुनर, बनारसी सिल्क, कालीन उद्योग, गुलाबी मीनाकारी और लकड़ी के खिलौनों जैसे उत्पादों को करीब से देखेंगे. इससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश का सुनहरा अवसर मिलेगा .
महिला उद्यमियों के लिए विशेष स्टॉल
जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार महिला उद्यमियों के लिए विशेष स्टॉल की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल 37 सेक्टरों के व्यापारिक और वाणिज्यिक उत्पादों का प्रदर्शन करेगा, बल्कि उद्योग जगत, नीति निर्माताओं, स्टार्टअप्स और वैश्विक खरीदारों के बीच एक साझा मंच भी प्रदान करेगा .
काशी से वैश्विक पहचान तक
काशी जैसे सांस्कृतिक नगर के उत्पाद जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होंगे, तो इससे पूरे पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. सरकार का यह कदम स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को लोकल से ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा प्रयास है .