
वाराणसीः रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में आए दिन मारपीट, पर्यटकों संग छेड़कर जबरन धन उगाही संग गाहे बजाहे अनैतिक कार्यों से गुरेज न करने वाली सात महिलाओं को सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा. लगातार इस तरह की महिलाओं के बारे में शिकायत मिलने पर पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर इस तरह की महिलाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके लिए पुलिस ने बकायाद अभियान चलाकर इन महिलाओं को पहले चिन्हित किया फिर उन्हें महिला पुलिस कर्मियों की मदद से धर दबोचा.
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा के अनुसार गिरफ्त में आई ये महिलाएं खासकर रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में खासकर पर्यटकों को अपना निशाना बनाती थी. ये उन्हें परेशान कर उनसे जबरन पैसे ऐंठने और न देने पर अपने साथियों संग लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटती थी. इसके लिए पुलिस टीम ने अभियान चलाकर इन महिलाओं को विभिन्न क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ये महिलाएं आए दिन बीच सड़क पर आपस में झगड़ा कर राहगीरों को सताने से भी बाज नहीं आती थी. इन मिहलाओं के बारे में स्थानीय लोगों की शिकायतों लगातार बढ़ रही थी. महिलाओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे, एसआई कुसुम जायसवाल, प्रीति, काजल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.




