
वाराणसीः निजी नलकूप कनेक्शन का रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगना विद्युत उपकेंद्र अनेई के जूनियर इंजीनियर (जेई) सत्येंद्र कुमार को मंहगा पड़ गया. पूर्व में मिली शिकायत के आधार पर घेराबंदी की वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने उसे 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. घटना बुधवार की दोपहर की है. गिरफ्तार किए गए जेई को बड़ागांव थाने ले जाया गया जहां उसके खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेजने की कर्रवाई की जा रही है.

यह है पूरा मामला
लच्छीरामपुर पोस्ट अनेई थाना बड़ागांव निवासी चंद्रभान सिंह के अनुसार पिछले दिनों अपने खेत में निजी नलकूप लगाने का प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग में दिया था. आरोप लगाया कि सभी जांच करने के बाद विद्युत उपकेंद्र अनेई में तैनात जेई सत्येंद्र कुमार ने उनसे इस संबंध में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. काफी दौड़ने धूपने के बाद भी जेई नहीं माना और रिश्वत लेने के बाद ही रिपोर्ट लगाने की बात कही. थकहार कर चंद्रभान सिंह इस बारे में अपनी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की.
जाल बिछाकर की गिरफ्तारी
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की रणनीति बनाते हुए अपना जाल बिछा दिया. इसी क्रम में उन्होंने चंद्रभान सिंह से कहा कि वे जेई को बुलाए और बताए कि वह उन्हें रिश्वत का पैसा 30 हजार रुपये देने को तैयार है. जानकारी पाकर जेई बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे काजीसराय इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. वहां जैसे ही जेई ने चंद्रभान सिंह से रिश्वत की रकम ली पहले से ही घेराबंदी किए एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि जेई सत्येंद्र कुमार निवासी कोरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली के ग्राम कोरी पोस्ट का निवासी है. मौके से रिश्वत की रकम एंटी करप्शन की टीम ने जब्त कर जेई को गिरफ्तार कर लिया.





