
वाराणसीः प्रयागराज से बनारस आ रही स्विफ्ट कार शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक समेत दो राहगीरों को टक्कर मारते हुए एक कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई. दुर्घटना बनारस की सीमा पर कछवा थाना (मिर्जापुर) हाइवे पर हुई. हादसे में प्रयागराज के दाउलकपुर, सोरांव निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल और उनका बेटा 30 वर्षीय अनुराग समेत दोनों राहगीरों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर क्षेत्रीय लोगों की जहां भीड़ जमा हो गई वहीं रास्ता भी आंशिक रूप से जाम हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए भेजा. साथ ही क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में कर यातायात शुरू कराया.
कोहरे के चलते हुआ हादसा
बताया गया कि स्विफ्ट कार संख्याः UP70BZ4500 से प्रयागराज निवासी पिता-पुत्र बनारस किसी कार्य से आ रहे थे. अलसुबह कोहरे के चलते थोड़ी दूर देख पानी भी मुश्किल था. उसी दौरान तेज गति से आ रही कार थाना कछवां के कटका गांव के पास हाईवे किनारे पर खड़े ट्रक के ठीक पास पहुंचकर बेकाबू हो गई. इसके चलते कार ट्रक के पास खड़े चालक समेत दो राहगीरों को टक्कर मारते हुए थोड़ा आगे खड़े कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के जहां परखचे उड़ गए वहीं उसमें सवार पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मारे गए राहगीरों की नहीं हुई पहचान
बताया गया हादसे के जोरदार आवाज से क्षेत्र के लोग घबरा कर घरों से निकल आए और मौके पर जा पहुंचे. इसके चलते देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकलवाकर हाईवे खाली कराया, वहीं कार की चपेट मे आने से दोनों राहगीर भी मौके पर दम तोड़ चुके थे. दोनों राहगीरों की काफी देर तक पहचान न हो पाने पर पुलिस ने उनके शवों को अस्पताल भेज दिया.




