
वाराणसी : इंस्टाग्राम पर अनजान युवक से दोस्ती, उससे प्यार और गहरे संबंध बनाना एक युवती को महंगा पड गया. वाराणसी में युवती से मिलने के बाद आरोपित उसे अपने दोस्त के घर ले गया. अब उसे लखनऊ मिलने के लिए बुला रहा. इतनाही नहीं इनकार करने पर युवती के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा. इस बीच मुश्किल में फंसते देख युवती ने लंका थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस इस मामले के आरोपित की तलाश में जुट गई.

दोस्ती, प्यार और धोखा
सामने घाट (लंका) की एक युवती की चंदौली निवासी शुभम पांडेय से कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. जिसके बाद दोनों ने कदम बढ़ाया तो दोस्ती प्रगाढ़ हुई फिर दोनों में गहरे संबंध बन गए. लखनऊ में लोको पायलट शुभम पांडेय इस बीच अवकाश पर घर आया तो युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसे पांडेयपुर निवासी अपने एक दोस्त के यहां मिलवाने ले गया. आरोप है कि आवाजाही, मेल-मिलाप के दौरान युवक ने युवती के कई अंतरंग फोटो खींचने संग वीडियो बना लिए. शुभम अवकाश बीतने पर लौटा तो मिलने के लिए लखनऊ बुलाने लगा.

इस बात को मानने से इंकार पर शुभम ने धमकी दी कि, तुम्हारे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूंगा. आरोप है कि युवती के रिश्तेदारों को फोन कर उसके बारे में अनर्गल बातें बताकर मानसिक शोषण करने लगा. इंस्पेक्टर लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच में ज्यादा कुछ तथ्य मिल नहीं पा रहा है, इसलिए ठोस सुबूत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी.




