वाराणसीः हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग स्थित औढ़े तिराहे से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. शूलटंकेश्वर मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में निकली इस यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने किया.
यात्रा के दौरान देशभक्ति नारों ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ से पूरे क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान हो उठा. कार्यकर्ता और पदाधिकारी देशभक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए तिरंगा लहराते आगे बढ़ते रहे. यात्रा औढ़े से होते हुए भदवर, अष्टभुजा, देऊरा, काशीपुर होते हुए मातलदेई चौराहे पर समाप्त हुई.
राष्ट्र प्रेम की भावना को करना है प्रबल
इस दौरान विशेष आकर्षण रहा क्वीन पीएस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सहयोग से यात्रा में शामिल किया गया 70 मीटर लंबा विशाल तिरंगा झंडा, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और देशभक्ति की भावना को और गहराई दी. यह यात्रा न केवल जन सहभागिता का प्रतीक बनी, बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को और भी गहरा कर गई. इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा 10 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रबल करना है.इस यात्रा के माध्यम से लोगों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाई गई.
इनकी रही उपस्थिति
यात्रा के संचालन की जिम्मेदारी दीपक सिंह और अजय दुबे ने निभाई, जबकि शारदा प्रसाद उर्फ गुड्डू सिंह ने स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने प्रस्तुत किया. इस यात्रा में प्रमुख रूप से दीपक सिंह, उदयभान सिंह उदल, विकास दुबे, विनोद सिंह, अजय दुबे, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अमरनाथ गिरी, अनूप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, आशीष कुमार सिंह, सुभाष पटेल, कमलेश प्रजापति, धर्मेंद्र यादव, पंकज सिंह, शिवलोक सिंह, आशीष पटेल, अमित सिंह, विनोद पटेल, सतीश गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे.