
Garib Rath Fire: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक से भीषण आग लग गई. जिसके चलते ट्रेन यात्रियों में भगदड़ मच गई. ट्रेन की 19 नंबर बोगी में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगने की बात सामने आई है. इस बोगी में लुधियाना के कई व्यापारी सफर करने के लिए सवार हुए थे. जहां अचानक से लगी आग की लपटों ने बोगी को अपनी चपेट में ले लिया है. इस घटना के दौरान समझदारी दिखाते हुए ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. जहां सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया तो कुछ यात्री जल्दी-जल्दी अपना सामान लेकर बोगी से नीचे उतरने लगे. इस भागदौड़ में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

ट्रेन में लगी भीषण आग की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी, पुलिस समेंत फायर ब्रिगेड की टीम फौरन आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया गया. दुख की बात तो यह है कि इस घटना में एक महिला के झुलसने की खबर सामने आई है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग घटना पर नॉर्दर्न रेलवे ने इस घटना पर बताया है कि, ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ में बठिंडा स्टेशन से गुजरते समय आग देखते ही फौरन ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई. इस दौरान एक यात्री को मामूली चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं इसी के साथ ही पुलिस समेत रेलवे विभाग संबंधित घटनास्थल पर मौजूद हैं. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था कि तभी अचानक से एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा. उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी. धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगी तो अफरातफरी मच गई. जिसके बाद से रेलवे विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यात्रियों की जान बचाई है.




