
वाराणसीः मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है. कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. मारे गए श्रद्धालुओं में ज्यादातक महिलाएं थीं. हादसा इतना भयानक था कि मारे गए लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए, जिन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया है. मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ के जवानों समेत पुलिस ने शवों के टुकड़ों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं.

वहीं इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए है. उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने को कहा. साथ ही सीएम योगी ने हादसे में घायल श्रद्धालुओं समुचित उपचार के साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

इसी के साथ ही सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस रेल हादसे पर दुख जताया है. उनका कहना है कि इस दर्दनाक घटना ने एक अजीब सा डर फैला दिया है.

घटना मामले में मिले जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि, ये हादसा तब हुआ जब सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन चुनार के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची. उसमें सवार सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए चुनार आए थे. जहां कुछ यात्री स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज की बजाय प्लेटफॉर्म की गलत दिशा से उतर कर रेल लाइन पार कर बनारस जाने वाली ट्रेन में चढ़ने लगे. उसी दौरान गुजर रही हावड़ा-कालका मेल ट्रेन की चपेट में श्रद्धालुओं का एक झुंड आ गया जिससे सभी की मौके पर चीथड़े उड़ गए. रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना को देख वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप के साथ रोना-पीटना मच गया. सूचना मिलते ही फौरन पहुंची पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी. फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ट्रेन हादसे पर रेल विभाग का बड़ा बयान
इस हादसे पर रेलवे का कहना है कि, ट्रेन नंबर 13309 चोपन - प्रयागराज एक्सप्रेस चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची. कुछ यात्री गलत साइड से उतर गए और मेन लाइन से ट्रैक पार कर रहे थे, जबकि फुट ओवर ब्रिज मौजूद था.ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजर रही थी जिसकी चपेट में आकर लोगों की मौत हुई




