छह साल की बेटी ने 1090 पर फोन कर बचाई अपनी मां की जान

शारदीय नवरात्र-2025 से जारी “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 का असर उस समय देखने को मिला जब एक छह साल की बच्ची ने 1090 नंबर पर फोन कर अपनी मां की जान बचा ली. हुआ यूं कि मीरजापुर में शनिवार की शाम थाना मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुइया गोपालपुर की रहने वाली छह साल की शिवानी मिशन शक्ति अभियान की जागरुकता से प्रभावित होकर वीमेन पॉवर लाइन नम्बर 1090 पर फोन किया. फोन महिला कर्मी ने उठाया. बच्ची ने अपना परिचय दिया तो लगा कि गल्ती से उसने फोन कर दिया है. इसके बावजूद महिला कर्मी न उससे प्यार से पूछताछ की तो उसने जो जानकारी दी उससे वह सन्न रह गई. बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने किसी बात पर नाराज होकर जहर खा लिया है.
पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्यवाही
जानकार मिलते ही महिला कर्मी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी-112 और एंटी रोमियो टीम थाना मड़िहान को इसकी सूचना देकर फौरी कारवाई करने की बात की. देखते ही देखते पुलिस की दो टीमें मौके पर पहुंच गई. वहां महिला अचेत मिली. बच्ची से जानकारी लेकर पुलिस दल तत्काल महिला को लेकर अस्पताल पहुंची. महिला की हालत देख तत्काल उसकी उपचार शुरू कर उसे भर्ती कर लिया गया. बाद में कुछ घंटों के बाद महिला की हालत सामान्य हो गई.

ALSO READ : जनसुराज के यूट्यूबर मनीष ने किया नामांकन, चनपटिया से लड़ेंगे चुनाव
एसएसपी ने कहा
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने बताया कि बच्ची की सूझबूझ तथा जनपद पुलिस की सक्रियता से उसकी मां को बचा लिया गया. जानकारी दी कि वीमेन पॅावर लाइन के तहतजनपद में महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारियों के माध्यम से भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी लगातार दी जा रही है. इस दौरान विभिन्न्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, 1930-साइबर हेल्पलाइन आदि के विषय में लोगों खासकर महिला वर्ग को जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है .





