वाराणसीः देश में आज 15 अगस्त के दिन एक अनूठे अभियान की शुरूआत हुई जिसके बारे में पहले कभी सुना नहीं गया. अभी तक डाक्टर अपने मरीजों की जांच कर उन्हें दवा देते हैं और कुछ दिनों बाद मरीज अपना हाल बताने पुनः उनके पास पहुंचता है. इस बीच डाक्टर भी गाहे बजाहे अपनी मरीज से बात कर उनका हाल चाल ले ले है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर नगर के प्रसिद्ध गैलेक्सी अस्पताल में डाक्टर व मरीज के बीच रिश्तों की नई शुरूआत हुई. गैलेक्सी अस्पताल और ऑक्सीजन क्लब ने वृहद वृक्षारोपण माह कार्यक्रम के दूसरे चरण को एक अनूठे ढंग से शुरू किया.
इस कार्यक्रम के तहत अब अस्पताल के डाक्टर अपने मरीज को वृक्षारोपण माह अभियान से जोड़ेंगे. सभी चिकित्सक अपने ओपीडी चेंबर में उन मरीजों को फलदार पौधा देंगे जिनके पास पेड़ लगाने की जगह होगी. डाक्टर अपने मरीजों को इस अभियान के बारे में बताएंगे और जो मरीज इच्छुक पौधारोपण के लिए तैयार होगा उसे एक पौधा देंगे. मरीज पौधा लेने के साथ इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि यह सही जगह पर लगे और उसकी देखभाल भी वह अपने शरीर की तरह करेंगे. साथ ही हर महीने अपने रो के साथ ही इस पौधे की प्रगति रिपोर्ट भी अपने अपने डॉक्टर को बताते रहेंगे. इसके लिए मरीज से एक शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा.
चेयरमैन डॉक्टर वीडी तिवारी ने की कार्यक्रम की शुरुआत
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के बीच ऑक्सीजन क्लब के सदस्यों ने गैलेक्सी अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर वीडी तिवारी के साथ उपस्थित चिकित्सकों को फलदार पौधे देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर चेयरमैन डॉक्टर तिवारी ने पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी. कहा कि "वृक्ष प्रकृति की एक ऐसी नेमत है जो हमें सिर्फ देता है , उसकी पत्ती से लेकर उसके तने और जड़ तक हमारे काम आते हैं ". हमें भी वृक्ष की तरह बनना होगा. दूसरी ओर ऑक्सीजन क्लब के विक्रांत दुबे ने कहा की डॉक्टर और मरीजों के बीच पौधारोपण का यह अभियान एक बड़े फलक तक जाएगा. इसका कारण है कि यह वह अभियान है जिसमें डॉक्टर मरीज को स्वस्थ करेगा और मरीज पेड़ लगाकर हमारे प्रकृति और पर्यावरण को स्वस्थ करेगा.
देश का यह है पहला पौधरोपण अभियान
बता दें कि ऑक्सीजन क्लब सावन महीने से पौधारोपण माह मना रहा है . पूरे सावन महीने में पंचक्रोशी मार्ग के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पौध दए गए और उस पेड़ को बचाने की शपथ उन्हें दिलाई गई. अब तक लगभग 1000 से ज़्यादा बच्चो के हांथों फलदार पेड़ लग चुके हैं .दूसरे चरण में अब यह अभियान अस्पताल और मरीजों के बीच शुरू किया गया है. डॉक्टर और मरीजों के बीच पौधा रोपण का यह अभियान देश का पहला अभियान है.