
वाराणसीः सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया के पास स्थित विनायक प्लाजा की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 30 वर्षीय युवक सुरज सिंह नामक की शनिवार की देर रात लगभग एक बजे मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बिल्डिंग से जमीन पर गिरा जिससे युवक का सिर फट गया और वहीं लहूलुहान होकर छटपटाने के थोड़ी देर दम तोड़ दिया. मृतक बिहार के मधेपुरा जनपद का रहने वाला था और वाराणसी में रामकटोरा पर ट्रांसपोर्ट के बिजनेस का संचालन करता था.
पुलिस ने शव लिया कब्जे में
घटना की सूचना पाकर सिगरा पुलिस समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. घंटों मौके पर रही पुलिस बिल्डिंग की जांच की. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने मौके पर मिले साक्ष्य जुटाये. दूसरी ओर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के एक तल पर नवीनीकरण का काम चल रहा था जिसके चलते वहां लगी रेलिंग हटा दी गई थी. कयास लगाया कि इसी तल से गिरकर युवक की मौत हो गई.
बताया गया कि युवक शराब के नशे में चूर था. उसे लड़खड़ाते हुए लिफ्ट से निकलकर उस मंजिल पर जाते देखा गया जहां नवीनाकरण का कार्य चल रहा था. वहां इसी तल पर संदिग्ध परिस्थितियों से युवक सीधे सिर के बल नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.




