वाराणसी: चिरईगांव ब्लॉक के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. गांव के 28 वर्षीय युवक की खेत में बनी झोपड़ी पर सोते समय अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी पाकर जहां पूरे गांव में मातम छा गया वहीं लोग भय तथा आक्रोश से भर उठे.
रात में खेत पर सोने गया था युवक
मृतक की पहचान अनिल कुमार (28 वर्ष), पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक अनिल गुरुवार की रात रोज़ की तरह खाना खाने के बाद अपने खेत की झोपड़ी पर सोने चला गया था. आधी रात लगभग 12 बजे उसके पिता छोटेलाल जब झोपड़ी पर पहुंचे तो उन्होंने अनिल को खून से लथपथ पाया . उसकी सांसें थम चुकी थी. बेटे का शव देखकर वह सदमे में आ गए और जोर-जोर से चीखने लगे. उनकी आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए . उधर जब यह जानकारी घर में परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया.
पुलिस ने संभाली जांच
ग्रामीणों से वारदात की सूचना पकर चौबेपुर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल समेत आसपास से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.
गांव में दहशत, ग्रामीणों में गुस्सा
गांव में इस हत्या से भय का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अनिल बेहद शांत और सरल स्वभाव का युवक था. इसी साल 28 मई को उसका विवाह मेऊडी गांव में हुआ था. वह दो भाइयों में छोटा था और परिवार में उसकी अहम जिम्मेदारी थी. अचानक हुई इस जघन्य वारदात से पूरा परिवार सदमे में है. बेटे की असमय मौत पर उसके मां-बाप और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
गांव के लोगों ने हत्या की इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक गांव के लोग असुरक्षित महसूस करेंगे.
अलग-अलग पहलुओं पर पड़ताल कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच से ही यह साफ होगा कि हत्या के पीछे क्या पुरानी रंजिश थी. लूट का प्रयास था या कोई अन्य वजह .फिलहाल अलग-अलग पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर हत्या की घचना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.