वाराणसीः भारतीय डाक विभाग के बनारस परिक्षेत्र ने राखी के त्योहार पर 1,50,152 राखी लिफाफे बेचकर उत्तर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनाया है. यह संख्या प्रदेश के सभी अन्य परिक्षेत्रों की कुल बिक्री से काफी अधिक है. पिछले वर्ष बनारस परिक्षेत्र में जहां केवल 2,900 लिफाफे बिके थे, वहीं इस बार पीएमजी वाराणसी कर्नल विनोद कुमार की नेतृत्व में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई.
मार्केटिंग मैनेजमेंट मॉडल किया लागू
पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद ने इस लक्ष्य को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर मार्केटिंग मैनेजमेंट मॉडल लागू किया. उन्होंने राखी की बिक्री के लिए 1,729 डाकघरों में क्षेत्रवार लक्ष्य तय किए गए. इस सफलता में कोर टीम के सदस्य परमानंद, अतुल, पल्लवी, विपिन और सौरभ ने अहम भूमिका निभाई.
स्लोगन के साथ तैयार किया विशेष वीडियो क्लिप
राखी के लिफाफों की बिक्री के प्रचार के लिए पल्लवी द्वारा लिखे स्लोगन के साथ एक विशेष वीडियो क्लिप तैयार की गई और सभी डाकघरों के काउंटरों पर फ्लेक्स बैनर लगाए गए. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में वाराणसी परिक्षेत्र कार्यालय में आयोजित समारोह में कर्नल विनोद ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और पल्लवी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया.