तीन दिन बारिश के बाद वाराणसी में तेज धूप, बढ़ी गर्मी, बारिश का यलो अलर्ट

वाराणसी : लगातार तीन दिनों तक हुई झमाझम बारिश के बाद शहर में मौसम का रुख बदल गया है. बीते दो दिनों से तेज धूप खिल रही है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है और गर्मी के साथ-साथ उमस भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 11 और 12 अगस्त के लिए वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि इस दौरान हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में दोबारा गिरावट आएगी.सप्ताह की शुरुआत में वाराणसी और आस-पास के जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश हुई थी, जिसने तापमान को काफी हद तक नीचे ला दिया था .लगातार तीन दिनों तक हुई इस बरसात ने न केवल गर्मी से राहत दी, बल्कि हवा में ठंडक भी घोल दी थी। हालांकि, बीते दो-तीन दिनों से आसमान साफ है और सूरज की किरणें तेज़ी से धरती पर पड़ रही हैं, जिससे मौसम में उमस लौट आई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तेज धूप और उमस के चलते लोगों को दिन के समय बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है. सड़क और बाजारों में दोपहर के समय भीड़ कम नजर आ रही है, जबकि सुबह और शाम के समय लोगों ने अपने काम निपटाने को तरजीह दी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है.
इस साल मानसून वाराणसी पर मेहरबान रहा है. अब तक हुई बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक दर्ज किया गया है, जिससे खेती-किसानी के लिए अनुकूल स्थिति बनी हुई है.बारिश से न केवल किसानों के चेहरे खिले हैं, बल्कि जल स्तर में भी सुधार हुआ है. वहीं, विभाग की चेतावनी के बाद लोग एक बार फिर राहत भरी बूंदाबांदी की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि तेज धूप और उमस से निजात मिल सके.

News Author




