वाराणसी: अजय राय का बयान – चुनावों में हवाई मार्ग से ले जाए जाते हैं भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ता
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप को अब एक अभियान का रूप दे दिया है. रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी में भाजपा पर जमकर बरसे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता हवाई जहाज से मुंबई और कर्नाटक जाकर मतदान करते हैं. साथ ही, उन्होंने मांग की कि आरएसएस से जुड़े स्कूलों, जैसे निवेदिता शिक्षा सदन, से मतदान केंद्र हटाए जाएं. चुनाव प्रक्रिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बनारस में धांधली और बेईमानी से लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री का पद हासिल किया है.उन्होंने मोदी को “झूठा, बेईमान और फर्जी प्रधानमंत्री” बताया और अपने आरोपों के समर्थन में राहुल गांधी की तरह कई तर्क भी पेश किए.
रविवार को लहुराबीर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में अजय राय ने राहुल गांधी के बयान को आगे बढ़ाया, जिसमें विशाल सिंह नामक मतदाता का वाराणसी की कैंट विधानसभा में नाम होने का जिक्र था. उन्होंने कहा कि विशाल सिंह का नाम महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में भी दर्ज है. इतना ही नहीं, वह वाराणसी की कैंट और कर्नाटक की महादेव विधानसभा सीट दोनों जगह भाजपा के पक्ष में मतदान कर चुके हैं.
क्या कहा
अजय राय ने आरोप लगाया कि महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन आरएसएस का स्कूल है, जहां स्वयं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठकें करते हैं. उनके अनुसार, इसी स्थान पर आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग फर्जी मतदान करते हैं और यही लोग हवाई जहाज से कर्नाटक, मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में जाकर भी वोट डालते हैं. उन्होंने मांग की कि आरएसएस से जुड़े विद्यालयों से मतदान केंद्र हटाए जाएं.
अजय राय ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती राउंड में वह नरेंद्र मोदी से आगे थे, लेकिन शाम पांच बजे मोदी को 1.52 लाख मतों से विजेता घोषित कर दिया गया. उनके मुताबिक, मोदी की जीत फर्जी तरीके से कराई गई.
अजय राय ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की जीत में उस समय के डीएम, कमिश्नर और वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ की भूमिका रही. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जेल में होना चाहिए, वह खुलेआम साड़ियां और पैसे बांट रहा था, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा था. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी अधिकारी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा. मोदी पर तंज कसते हुए अजय राय ने कहा कि खुद को "गंगा पुत्र" कहने वाले प्रधानमंत्री बनारस के सांसद हैं, लेकिन आधी रात के बाद गंगा में नालों का गंदा पानी छोड़ा जाता है. उन्होंने काशी के अव्यवस्थित विकास और गुजरात की कंपनियों द्वारा की जा रही लूट को लेकर भी हमला बोला और कहा कि इन कारणों से जनता अब तंग आ चुकी है.