Sunday, 23 November 2025

मुर्दाहा बाजार में आंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त, मौके पर भारी भीड़...

मुर्दाहा बाजार में आंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त, मौके पर भारी भीड़...
Sep 21, 2025, 07:00 AM
|
Posted By Gaandiv

varanasi: आंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम वाराणसीः चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा औरा बाजार में पुलिस चौकी के समीप लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति शनिवार की देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई. मूर्ति भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर स्थित है, जहां 24 घंटे लोगों का आवागमन होता है.


सुबह घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. देखते ही देखते घटना के विरोध में लोगों ने चक्का जाम कर दिया जिससे कुछ ही देर में इस मार्ग पर आवागमन ठप पड़ा गया. एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. साथ ही आश्वसस्त किया कि मूर्ति पहले स्वरूप में कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि जिसने भी ऐसा किया है गलत किया है, जल्द ही पुलिस टीम उसको गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करेंगी .


varanasi police


इसके पूर्व सुबह कुछ लोगों ने उक्त मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोग सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने जाम लगाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सूचना पाकर SHO चोलापुर और ACP सारनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। फिलहाल, घटनास्थल पर मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुईं है .


ALSO READ : आने वाली है मां दुर्गा, जानें क्या है शारदीय नवरात्र का महत्व



ग्राम प्रधान औरा विद्योत्मा देवी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है