
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सनसनीखेज बयान देकर हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, अमेरिका के पास इतने परमाणु हथियार है कि दुनिया को 150 बार तबाह किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने रूस, चीन, उत्तर कोरिया समेत पाकिस्तान द्वारा लगातार परमाणु परीक्षण करने पर चिंता जताई और कहा कि, अमेरिका को भी परमाणु परीक्षण करना चाहिए, क्योंकि जब दूसरा देश परीक्षण कर सकता है तो अमेरिका क्यों पीछे रहे. हालांकि ये देश छिप कर परमाणु टेस्ट कर रहे है ताकि कोई देख ना लें. लेकिन हल्की कंपन महसूस होने के नाते अमेरिका को इस बात की भनक लगी है.

एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, "अमेरिका अपने विशाल परमाणु भंडार के बावजूद भी एकमात्र ऐसा देश नहीं हो सकता जो परीक्षण न करे" याद दिला दें कि, पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया के वुसान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अधिकारियों को तत्काल परमाणु परीक्षण कार्यक्रम शुरू करने के आदेश दिए थे. इस दौरान अपने ही बयानों से बचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "हमारे पास किसी भी अन्य देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं. और मुझे लगता है कि हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में कुछ करना चाहिए. मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दोनों के साथ इस पर चर्चा की है. हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं. रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी बहुत सारे होंगे.

इसी के आगे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, मैं परीक्षण करने के लिए इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि रूस ने परीक्षण करने की घोषणा कर दी हैं. जबकि उत्तर कोरिया लगातार परीक्षण कर रहा है. इसलिए अमेरिका भी परीक्षण करने की भूमिका को निभाना चाहता हैं. बता दें कि ट्रंप ने करीब 30 सालों के बाद अमेरिका को फिर से परमाणु हथियारों की रेस में उस वक्त उतारा है, जब रूस ने अपनी "असीमित-दूरी" वाली बुरेवेस्टनिक मिसाइल का परीक्षण किया है. ये परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल है, जो 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक उड़ान भर सकती है.




