वाराणसी: भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर में सोमवार को तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक कंटेनर में तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर टकरा गई . टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के जहां परखचे उड़ गए वहीं इस हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. इसके अलावा छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. क्षेत्र के लोगों की मदद से पुलिस को बुलाकर घायलों को क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दिल्ली से शव लेकर घर वाले जा रहे थे बिहार
जानकारी के अनुसार, बिहार के दतनापुर गोडाडो निवासी 45 वर्षीय वरुण कुमार दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते थे. 8 अगस्त को वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. नई दिल्ली के एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घर के लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए वरुण के शव को एंबुलेंस में लेकर बिहार जा रहे थे. एंबुलेंस में 45 वर्षीय रमेश निवासी गाजीपुर, 30 वर्षीय उत्तम निवासी गाजियाबाद, 35 वर्षीय राजा और 28 वर्षीय अजित कुमार निवासी बेगूसराय समेत वरुण की 40 वर्षीय पत्नी ममता और 45 वर्षीय बहन बेबी सवार थीं.
इस तरह हुआ हादसा
घायलों के अनुसार गोपपुर पहुंचने पर तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस के ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ममता और बेबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इनके साथ सवार सभी लोग जख्मी हो गए. दूसरी ओर कंटेनर चालक 32 वर्षीय सूरज और खलासी 23 वर्षीय मोहम्मद अफसर समेत अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय नागरिकों ने की मदद
बताया गया कि वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस में चीख पुकार कर रहे फंसे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.