
वाराणसी। फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में जिला प्रशासन पर लापरवाही और संवेदनहीनता के आरोपों के विरोध में आज वाराणसी में तेज़ आक्रोश देखने को मिला. उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, वाराणसी की अगुवाई में 28 नवंबर 2025 को सदर तहसील में लेखपालों ने जोरदार प्रदर्शन किया. धरना सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा.
लेखपालों ने आरोप लगाया कि मामले में लीपा-पोती की जा रही है और जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक पारदर्शी और स्वतंत्र जांच नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
धरने के दौरान लेखपालों ने यह भी बताया कि वाराणसी में SIR फॉर्म भरवाने में बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने के कारण कई हजार आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन लंबित पड़े हैं. इससे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जन-सेवा केंद्रों के चक्कर काटकर छात्र–छात्राएं परेशान हो चुके हैं. जैसे-जैसे छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, उनकी चिंता और बढ़ती जा रही है.




