Sunday, 23 November 2025

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्करी का आरोपी गोलू नट गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्करी का आरोपी गोलू नट गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Oct 23, 2025, 09:58 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के पास गुरुवार की दोपहर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्करी का आरोपी गोलू नट गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई पैर में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया. गोलू नट को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि एक आरोपी भाग निकला है. रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राजातालाब के कृष्णदत्तपुर का रहने वाला गोलू नट है. सटीक सूचना के आधार पर पशु तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को पैर में गोली लगी. इस बीच एक आरोपी मौके से भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. आरोपी गोलू और उसका साथी पशु तस्करी में संलिप्त रहा है. किसी ट्रक को पास कराने के फिराक में आए थे. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी ली है.



file img


ALSO READ : सत्ता की तानाशाही का हमेशा विरोध करती रहेगी समाजवादी पार्टीः सांसद



आरोपी पर दर्ज हैं मुकदमें


प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह शातिर पशु तस्कर है. इसके खिलाफ सोनभद्र के मांची थाना मे गैंगेस्टर व गौवंश व राजातालाब थाना मे गौवंश का मुकदमा दर्ज है. पकड़े गए तस्कर के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हुए तस्कर की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. मुठभेड़ के समय तस्करों के पास पिकअप में एक साड़ और सात गायें लदी थीं, जिनमें से एक साड़ और चार गायें मृत अवस्था में पाई गईं. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वे गोवंशों को औराई से लादकर ले जा रहे थे. मुठभेड़ मे चौकी प्रभारी अखरी विशाल सिंह, चौकी प्रभारी मोहनसराय अमीर बहादुर सिंह उपनिरीक्षक भरत चौधरी सहित टीम शामिल थी.


file img