वाराणसीः मॉरीशस के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के बनारस आने के कार्यक्रम के तहत प्रभारी मुख्य सचिव / अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने बाबतपुर एयरपोर्ट हैलीपैड व्यवस्था, द्विपक्षीय वार्ता स्थल होटल ताज और पुलिस लाइन हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पऱखा तथा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एयरपोर्ट पर दोनों ही आला अधिकारियों ने टर्मिनल भवन, एप्रन और रनवे टर्न पैड की व्यवस्था का मुआयना किया. इसके साथ ही ताज होटल में सभी अंतिम तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से विस्तृत जानकारी ली.
शूट हाउस का किया उद्घाटन
मुख्य सचिव व डीजीपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में डीजी शूट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया. इसके साथ ही उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में बने हेलीपैड का जायजा लिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर दोनों प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने सभी मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों से बचे कार्यों को समय से पूरा कराने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.