
Happy Gandhi Jayanti: भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हम प्यार से बापू भी कहते हैं. 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती को देशभर बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाता है. राष्ट्रपिता की जयंती न केवल हमें अहिंसा और सच्चाई की राह दिखाती है बल्कि, शांति के पथ पर भी आगे बढ़ने को प्रेरित करती है. राष्ट्रपिता की जयंती मनाने के पीछे का कारण ये है कि इस दिन गांधी जी का जन्म हुआ था. जिन्होंने भारत की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसे अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि बापू ने भेदभाव मिटाने और देश को आजाद कराने में अपना जीवन तक न्योछावर तक करा दिया था.

महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खादी ग्राम उद्योग के स्टोर पर पहुंचकर राष्ट्रपिता को नमन किया. इस दौरान उन्होंने खादी और स्वदेशी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन से ही खादी और स्वदेशी का विचार निकला था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह आंदोलन एक बार फिर से जनांदोलन का रूप ले रहा है.

पीएम मोदी ने खादी को केवल एक कपड़ा न मानकर 'एक आंदोलन' के रूप में आगे बढ़ाया है. उनके नेतृत्व में खादी का व्यापार कई गुना बढ़ा है और यह लाखों परिवारों की आजीविका का मजबूत आधार बना है. क्योंकि, खादी केवल परिधान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पीएम मोदी लगातार स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर दे रहे हैं. जिससे प्रेरित होकर लाखों परिवारों ने यह संकल्प लिया है कि वे विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे. इससे न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

इसी के आगे उन्होंने जनता से अपील कर कहा कि वे खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की खरीद में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें. अगर हर परिवार सालाना कम से कम 5000 रुपए की खादी खरीदे, तो यह आंदोलन और मजबूत होगा और करोड़ों ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.

अमित शाह ने विश्वास जताया कि खादी और स्वदेशी को बढ़ावा देने से 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. शाह ने कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत और आत्मनिर्भर राष्ट्र की परिकल्पना तभी साकार होगी, जब जनता स्वदेशी और खादी को अपनाएगी.




