
वाराणसी: महामना मदन मोहन मालवीय के सपनों के यथार्थ रूप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को भारत सरकार के एचआरडी मिनिस्ट्री के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) सर्वे में देश के टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 67.28 अंकों के साथ छठां स्थान प्राप्त हुआ है. जो कि पिछले साल यानि 2024 के रैकिंग के मुकाबले एक पायदान नीचे है. पिछले साल बीएचयू पांवचे स्थान पर था. वहीं ओवरऑल कैटगरी में बीएचयू ने अपने रैंक में सुधार किया है पिछले साल बीएचयू की रैंक 11वीं थी जो कि इस बार 68.71 अंकों के साथ 10वीं है. दिल्लीक यूनिवर्सिटी ने पिछले साल की अपेक्षा एक रैंक के सुधार के साथ यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पांचवां स्थावन हासिल किया है.

पांच पैरामीटर्स पर होती है रैकिंग
मानव संसाधन विकास मंत्रालय हर साल अपनी एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ ) के जरिये देश के तमाम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की गुणवत्ता को रैंक देता है. इसके लिए एनआईआरएफ अलग-अलग कैटेगरी और सम्मलित रूप से पांच पैरामीटर्स (टीचिंग, लर्निग, रिसोर्सेज, टीएलआर, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस आरपीसी, ग्रेजुएशन आउटकम जीओ, आउटरीच एंड इन्क्लूसिविटी ओआई व परसेप्शन) पर इंस्टीट्यूट्स की रैकिंग करता है और उन्हें घोषित करता है. यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पहला स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर व दूसरा स्थान जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली को मिला है.

आईआईटी बीएचयू को 10 वां स्थान
एनआईआरएफ सर्वे में आईआईटी बीएचयू ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. देश के टॉप 100 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में आईआईटी बीएचयू को 10 स्थान मिला है. आईआईटी बीएचयू ने इस वर्ष अपनी रैकिंग में बरकरार रखी है. पिछले साल भी बीएचयू को दसवीं रैंक हासिल हुई थी





