
वाराणसी - बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल परिसर में पानी भरने के कारण मरीजों व तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. बाल रोग विभाग के सामने से लेकर इमरजेंसी जाने वाले रास्ते पर करीब दो फीट तक पानी लगा है, जहां रास्ते में खड़े दो पहिया वाहन तैरते रहे. एंबुलेंस से भी मरीज को लेकर जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शनिवार की सुबह डॉक्टर को दिखाने पहुंचे मरीजों को ओपीडी तक पहुंचने में दिक्कत हुई. इसके अलावा गंभीर मरीज इमरजेंसी तक भी नहीं पहुंच पाए.
बाल रोग विभाग की ओपीडी में डॉक्टर मरीजों को देखने बाहर तक निकल जाए. पार्किंग में सुरक्षित जगह देखते हुए वहीं पर ओपीडी चलाई. बच्चों की जांच की उन्हें जरूरी दवाइयां भी लिखीं.

विश्वविद्यालय परिसर पानी – पानी
दो दिन से हो रही बारिश के चलते बीएचयू कैंपस में अरविंदो कालोनी, कबीर कालोनी, नरिया गेट के पास डाकघर के बगल वाली कालोनी में प्रोफेसरों के घरों में पानी घुस गया. अस्पताल परिसर में भी पानी-पानी हो गया. सबसे खराब स्थिति अस्पताल के गेट से बाल रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग के सामने वाले रास्ते से इमरजेंसी जाने वाले रास्ते की रही. इसी तरह एनसीसी मार्ग पर लबालब पानी भरने से लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड रहा.




