
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही जारी है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज हो रही वोटिंग में अपनी भागीदारी निभाते हुए बिहार के लोगों ने जबरदस्त वोट किया. सबसे ज्यादा वोटिंग गोपालगंज और लखीसराय में हुई जबकि पटना और दरभंगा में मतदान की संख्या काफी कम देखने को मिली. इसे देखते हुए माना ये जा रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में जनता ने कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई हैं जिसके चलते यहां पर वोट कई गुना कम पड़ा है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच बक्सर जिले में पोलिंग के दौरान भारी गड़बड़ी फैलाने समेत अन्य आरोपों में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह गिरफ्तारी, अहिरौली, नदाव, मिश्रवलिया और महदह से हुई है. बता दें, मामले की भनक लगते ही जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है.

वहीं बिहार विधनसभा चुनाव के प्रथम चरण में हो रही वोटिंग पर राजद ने बड़ा सवाल उठाया है. आरजेडी के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों पर जानबूझकर हो रही धीमी वोटिंग और बिजली काटने के आरोप लगाए हैं. साथ ही पार्टी ने कहा कि इस मामले पर चुनाव आयोग अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहे.

वहीं आयोग की ओर से इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताया गया है. आयोग का कहना है कि बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है. ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं होता है.




