
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज 6 नवंबर को मतदान होना सुबह से ही शुरू हो चुका है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही हैं जिसमें बिहार के मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खास बात तो यह है कि इस वोटिंग के लिए काफी समय से राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी थी. आज शाम तक इन दलों की किस्मत इस ईवीएम में कैद होने वाली है. बता दें, लालू के लाल तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, लालू यादव, नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने भी मतदान किया है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मतदान करते हुए सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान !
![]()
बात करें, मुजफ्फरपुर के सरैया में बूथ संख्या 331 एक घंटा 10 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ है. ईवीएम खराब था, पूरा सेट बदला गया है. उसके बाद पुनः परेशानी हुई इसी घबराहट में पीओ शशि शेखर मूर्छित होकर गिर गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है. ईवीएम खराबी के तनाव को पीओ नहीं झेल पाए और अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.





