Bird Flu: यूपी के मुरादाबाद और रामपुर जिले में बढ़ते बर्ड फ्लू यानी (एवियन इन्फ्लूएंजा H5 वायरस) ने यूपी सरकार की नाक में दम कर रखा है. वजह साफ है, उत्तर-प्रदेश में बढ़ते बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा है. इसी सिलसिले में सीहोरा गांव के एक बड़े पोल्ट्री फार्म में अचानक 15,000 से अधिक मुर्गियों की मौत होने लगी, जिसकी भनक लगते ही नमूने जांच के लिए भेजे गए. इसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में इस जिले में चिकन, अंडे और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री होने के साथ-साथ इसके परिवहन पर 21 दिनों का पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.
बर्ड फ्लू के चलते रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट जोगेंद्र सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान इन जिलों में खुलने वाली सभी चिकन की दुकानों और चिकन परोसने वाले भोजनालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने जिले के भीतर और बाहर पोल्ट्री व पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है, ताकि ये खतरनाक संक्रमण को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके. इस खतरनाक वायरस ने प्रशासन को इस कदर खौफ में डाल दिया है कि प्रशासन ने सीहोरा और सिंघोर गांव के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.
बर्ड फ्लू की पुष्टि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान यानी (IVRI) बरेली और भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब (HSADL) ने की है. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए किसी भी मृत पक्षी या संदिग्ध मामले की तुरंत सूचना देने का आदेश भी दिया है. इस वर्तमान हालात को देखते हुए रामपुर में पूरी सतर्कता और निगरानी के बीच बर्ड फ्लू की रोकथाम की हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई के आज बुधवार को निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.
बर्ड फ्लू के ये खतरनाक मामले यूपी के बाद से अब उत्तराखंड को भी अपनी चपेट में लेने लगा है. जहां चंपावत जिले में बाहर से मुर्गी, अंडे और मुर्गी फीड लाने पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी गई है. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम मनीष कुमार ने मुर्गी पालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक्शन में नजर आ रहे हैं.