बनारस लिट फेस्टः बॉलीवुड सितारें आमिर-अनुपम करेंगे संवाद

वाराणसीः "बनारस लिट फेस्ट (काशी साहित्य कला उत्सव) 2026" का आयोजन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को वाराणसी के ताज गंगेज, नदेसर पैलेस परिसर में किया जाएगा. नव भारत निर्माण समिति और बनारस लिट फेस्ट आयोजक मंडल के अध्यक्ष दीपक मधोक ने इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में दी.
बताया कि इस बार का बनारस लिट फेस्ट खास होने वाला है, क्योंकि इसमें कई बड़े साहित्यकार, कलाकार और विचारक शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहेंगे—पद्मश्री सीन काफ निजाम (प्रसिद्ध शायर और लेखक), बुकर पुरस्कार विजेता शेहान करुणातिलका (श्रीलंका के प्रसिद्ध लेखक), ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता दामोदर मौजू, माइंडट्री के संस्थापक और चेयरमैन सुब्रतो बागची, पूर्व इन्फोसिस चेयरमैन रवि वेंकटेशन और बेस्टसेलिंग लेखक चेतन भगत.
आमिर खान व अनुपम खेर करेंगे टॉक शो
दीपक मधोक ने बताया कि इस बार लिट फेस्ट में 100 से ज्यादा पुस्तकों का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी, लाइव पेंटिंग कैम्प और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आमिर खान व अनुपम खेर के टॉक शो जैसे विशेष कार्यक्रम होंगे. कहा गया कि बनारस लिट फेस्ट महज एक साहित्यिक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा सांस्कृतिक महोत्सव है, जिसमें साहित्य, कला, विचार और संवाद का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कपूर, सचिव बृजेश सिंह, डॉ. अनिल ओहरी, सह सचिव अमित सेवारमानी और धर्मेंद्र कुमार ने भी कार्यक्रम से जुड़ी अन्य जानकारियां साझा कीं.

News Author




